इंस्टाग्राम ने DMs के लिए कई नए फीचर्स की घोषणा की है। इससे अब चैट्स में यूजर्स अलग-अलग भाषाओं में मैसेज को ट्रांसलेट कर सकेंगे मैसेज को शेड्यूल कर सकेंगे। साथ ही अब चैट को छोड़े बिना म्यूजिक शेयर करना भी आसान होगा। अब यूजर्स इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर स्पेसिफिक चैट्स को भी पिन कर पाएंगे। आइए जानते हैं बाकी डिटेल।
इंस्टाग्राम ने बुधवार को डायरेक्ट मेसेजेज (DM) के लिए नए फीचर्स अनाउंस किए। नए फीचर्स के बाद अब यूजर्स 1:1 चैट्स में अलग-अलग लैंग्वेज में मैसेज ट्रांसलेट कर सकेंगे, अब मैसेज शेड्यूल भी हो सकेंगे और चैट विंडो से बाहर निकले बिना दूसरों के साथ म्यूजिक शेयर करना भी अब आसान हो जाएगा। पहले इंस्टाग्राम यूजर्स को DM इनबॉक्स के टॉप पर तीन चैट थ्रेड्स तक पिन करने की परमिशन देता था, अब यूजर्स इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर स्पेसिफिक चैट्स को भी पिन कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर नए फीचर्स
इंस्टाग्राम ने एक ब्लॉग पोस्ट में DM में आने वाले नए फीचर्स को डिटेल में बताया है। इंस्टाग्राम में एक नए मैसेज ट्रांसलेशन फीचर को पेश किया गया है। जैसा कि नाम से पता चलता है। इससे यूजर्स दूसरों से मिले मेसेज को उनकी प्रेफर्ड लैंग्वेज में सीधे DM में ट्रांसलेट कर पाएंगे। लॉन्च के समय, ये फीचर 99 लैंग्वेज सपोर्ट करता है। कंपनी ने नोट किया है कि ट्रांसलेशन के लिए सेलेक्ट किए गए मेसेज मेटा के साथ शेयर किए जाएंगे।
एक और नया फीचर मेसेज शेड्यूलिंग वाला है। iOS 18 अपडेट के बाद iPhone पर हाल ही में पेश की गई कैपेबिलिटी की तरह, इंस्टाग्राम अब यूजर्स को मेसेजेज शेड्यूल करने का फीचर दे रहा है। इसके अलावा, वे रिमाइंडर भी शेड्यूल कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए, बस सेंड बटन को होल्ड करना होगा, शेड्यूलिंग के लिए डेट और टाइम सिलेक्ट करना होगा और सेंड पर टैप करना होगा।
इंस्टैंट मेसेजिंग प्लेटफॉर्म का दावा है कि इसका लेटेस्ट अपडेट जरूरी कन्वर्सेशन्स को ढूंढना और उन्हें आसान रखना आसान बनाता है। पहले ऐप में यूजर्स को तीन चैट थ्रेड्स तक पिन करने का ऑप्शन मिलता था, यूजर्स अब स्पेसिफिक मेसेजेज को भी पिन कर सकते हैं। इस फीचर को एक्सेस करने के लिए, उन्हें मेसेज को होल्ड करना होगा और पिन ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा।
और अगर आप DM में अपने दोस्तों के साथ लेटेस्ट म्यूजिक के बारे में बात कर रहे हैं, तो अब आप चैट विंडो से बाहर निकले बिना उन्हें इसका 30 सेकंड का प्रीव्यू भेज सकते हैं। ये बदलाव 1:1 और ग्रुप चैट दोनों में लागू है। गाना शेयर करने के लिए, चैट में स्टिकर ट्रे खोलें और ऑडियो लाइब्रेरी में कोई भी गाना सर्च करने के लिए ‘म्यूजिक’ ऑप्शन पर टैप करें। इसके बाद, सेलेक्ट किए गए ट्रैक का 30-सेकंड का प्रीव्यू भेजने के लिए ट्रैक पर टैप करें।
लास्ट नोटेबल एडिशन ग्रुप चैट्स के लिए पर्सनलाइज्ड QR कोड शेयर करना है। यूजर्स एक स्पेसिफिक ग्रुप चैट का QR कोड क्रिएट कर सकते हैं और उसे दूसरों को दिखा सकते हैं, जो उसे स्कैन करके चैट में ज्वाइन कर सकते हैं। इंस्टाग्राम का कहना है कि इससे हर व्यक्ति को ग्रुप कन्वर्सेशन्स में स्पेसिफिकली जोड़ने की जरूरत खत्म हो जाती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal