Infinix S4 :-32MP कैमरा और 4000mAh बैटरी के साथ Rs 8999 में लॉन्च हुआ

Infinix ने आज भारत में अपना बजट स्मार्टफोन Infinix S4 लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन को Rs 8999 में पेश किया गया है। फोन Flipkart पर बिक्री के लिए मई 28 से उपलब्ध होगा। फोन Milan Black, Sapphire Cyan और Gold कलर विकल्प में उपलब्ध होगा।

इस स्मार्टफोन की मुख्य खासियत इसका ग्लॉसी फिनिश, Dewdrop Notch, ट्रिपल कैमरा सेटअप और 32MP सेल्फी कैमरा है। Infinix S4 में 6.26 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है ।फोन में ओक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P22 Cortex A53 प्रोसेसर के साथ PowerVR GE8320 GPU दिया गया है। फोन में 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। सिक्योरिटी फीचर्स के लिए Infinix S4 में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।

कैमरा डिपार्टमेंट में, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13MP लेंस, 8MP अल्ट्रा-वाईड एंगल सेकेंडरी लेंस और 2MP डेप्थ-ऑफ-फील्ड सेंसर दिया गया है। रियर कैमरा के साथ ड्यूल-टोन क्वैड LED फ्लैश दिया गया है। रियर कैमरा में AI अस्सिटेड फेस अनलॉक, AI ब्यूटी और बोकेह मोड दिया गया है। बैटरी के मामले में Infinix S4 में 4000mAh बैटरी दी गई है। फोन Android 9.0 Pie पर काम करता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com