Infinix Note 50 Pro+ 5G हुआ लॉन्च, AI फीचर्स से है लैस

Infinix ने Note 50 Pro+ 5G को ग्लोबली लॉन्च किया है। इसमें 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट MediaTek Dimensity 8350 Ultimate चिप और 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप 6x लॉसलेस जूम के साथ है। इसमें 12GB RAM 256GB स्टोरेज और 5200mAh बैटरी 100W चार्जिंग के साथ है। फोन में JBL स्पीकर्स और Infinix AI फीचर्स भी हैं। आइए जानते हैं डिटेल।

Infinix ने ग्लोबली Note 50 Pro+ 5G को लॉन्च कर दिया है। ये हैंडसेट MediaTek Dimensity 8350 Ultimate प्रोसेसर पर चलता है और इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले है। ये कंपनी की Note 50 सीरीज का तीसरा मॉडल है। इससे पहले Note 50 और Note 50 Pro इंडोनेशिया में लॉन्च हुए थे। इंफिनिक्स ने इस साल दो और 5G मॉडल्स पेश करने की योजना की पुष्टि की है। Note 50 Pro+ 5G में Infinix AI फीचर्स और 5,200mAh बैटरी है, जो 100W वायर्ड चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Infinix Note 50 Pro+ 5G की कीमत
Infinix Note 50 Pro+ 5G की कीमत अमेरिका में $370 (लगभग 32,000 रुपये) से शुरू होती है। ये ग्लोबली Enchanted Purple, Titanium Grey और Special Racing Edition वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा। Special Racing Edition में रेसिंग कार्स से इंस्पायर्ड डिजाइन और ट्राई-कलर स्ट्राइप्स के साथ सैफायर क्रिस्टल में एम्बेडेड पावर बटन होगा।

Note 50 और Note 50 Pro को Note 50 Pro+ 5G के साथ ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च किया गया, जिनकी कीमत क्रमशः $180 (लगभग 15,000 रुपये) और $210 (लगभग 18,000 रुपये) से शुरू होती है। ये इस महीने की शुरुआत में इंडोनेशिया में लॉन्च हुए थे। इंफिनिक्स बाद में Note 50 सीरीज में दो नए 5G स्मार्टफोन्स की घोषणा करेगा।

Infinix Note 50 Pro+ 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Infinix Note 50 Pro+ 5G में 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 1,300 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। स्क्रीन को TÜV Rheinland लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन मिला है। इसमें Bio-Active Halo AI लाइटिंग सिस्टम है, जो कॉल्स, नोटिफिकेशन्स आदि के लिए मल्टी-कलर मिनी-LED इफेक्ट्स दिखाता है।

ये MediaTek Dimensity 8350 Ultimate चिप पर चलता है। थर्मल मैनेजमेंट के लिए इसमें वाष्प चैंबर और ग्रेफाइट लेयर के साथ X-axis लीनियर मोटर है।

फोटोग्राफी के लिए Note 50 Pro+ 5G में OIS के साथ 50-मेगापिक्सल Sony IMX896 प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 6x लॉसलेस जूम और 100x अल्टीमेट जूम वाला 50-मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस है। इसमें JBL डुअल स्पीकर्स, NFC सपोर्ट और इंफ्रारेड रिमोट कंट्रोल भी है। डिवाइस IP64 रेटेड है, जो डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस देता है।

Note 50 Pro+ 5G में 5,200mAh बैटरी है, जो 100W वायर्ड चार्जिंग, 10W वायरलेस चार्जिंग और 7.5W वायरलेस रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। PowerReserve मोड में 1% बैटरी के साथ 2.2 घंटे तक टॉक टाइम देने का दावा है।

Infinix AI∞ Beta Plan
Note 50 फैमिली को ‘Infinix AI∞ Beta Plan’ के साथ पेश किया गया है। इस AI स्ट्रैटेजी में One-Tap Infinix AI ∞ फंक्शनैलिटी है, जो पावर बटन को लंबे समय तक दबाने पर इंफिनिक्स के AI असिस्टेंट Folax को एक्टिवेट करती है।

Folax स्क्रीन कंटेंट को पहचानता है, टेक्स्ट ट्रांसलेट करता है और क्रॉस-ऐप वॉइस कमांड्स के लिए शेड्यूलिंग, नेविगेशन, कॉलिंग और कॉन्टैक्ट मैनेजमेंट में सपोर्ट देता है। इसमें AI Eraser, AI Cutout, AI Writing, AI Note और AI Wallpaper Generator जैसे फीचर्स हैं। कम्युनिकेशन के लिए Real-Time Call Translator, Call Summary, AI Auto-Answer और डुअल-वे स्पीच एन्हांसमेंट जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com