भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने लंच तक 3 विकेट खोकर 109 रन बनाए। रांची में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया बैकफुट पर पहुंच गया है। 100 का आंकड़ा पार करने तक उसके 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं।

चार टेस्ट मैचों की सीरीज में सबसे महँगा स्टेडियम
यह पहला मौका होगा जब रांची में कोई टेस्ट खेला जाएगा। इसके साथ रांची देश का 26वां टेस्ट वेन्यू बन जाएगा। इससे पहले इसी सीरीज में पुणे ने भी अपने पहले टेस्ट की मेजबानी की, जिसमें भारत को 333 रनों की करारी हार मिली। गौरतलब है कि इस इसी घरेलु सत्र में इंदौर, पुणे और रांची ने अपना टेस्ट डेब्यू किया और धर्मशाला भी अपना टेस्ट डेब्यू करने वाला है। सीरीज का आखिरी मैच धर्मशाला में खेला जाएगा।