IND Vs AUS : 274 रनों पर सिमटी भारतीय पारी, ऑस्ट्रेलिया को मिला 188 रनों का लक्ष्य

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत की दूसरी पारी 274 रनों पर सिमट गई है. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को यह मैच जीतने के लिए 188 रन बनाने होंगे, जबकि भारत को उसके 10 विकेट लेने होंगे. तीसरे दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच में वापसी करने वाली भारतीय टीम ने चौथे दिन जल्दी-जल्दी विकेट गवां दिए. भारत ने आज कल के स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 213 रन से आगे खेलते हुए अपनी पारी 274 रनों पर समाप्त की.

अभी-अभी: BCCI का बड़ा ऐलान, नहीं होगा IPL 10, गहराया ये बड़ा संकट

IND Vs AUS : 274 रनों पर सिमटी भारतीय पारी, ऑस्ट्रेलिया को मिला 188 रनों का लक्ष्यकल के नाबाद बल्लेबाज पुजारा 92 रन और रहाणे 52 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद आए करुण नायर 0 रन तो अश्विन 4 रन, उमेश यादव 1 रन और इशांत शर्मा 6 रन बनाकर आउट हो गए. साहा 20 रन बनाकर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया की ओर हाजलेवुड ने 6 जबकि स्टार्क व ओकीफे ने 2-2 विकेट लिए.

इस धाकड़ ऑलराउंडर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

गौरतलब है कि भारत ने अपनी पहली पारी में 189 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 276 रन बनाकर 87 रनों की बढत हासिल की थी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com