Feng shui में बहते पानी को Income का प्रतीक माना जाता है। एक तरफ जहां फेंगशुई Water Fountain से परिवार की इनकम में वृद्धि होती है वहीं इससे मन को शांति भी मिलती है।
घर में वॉटर फाउंटेन लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का भी प्रवाह होता है। फेंगशुई के मुताबिक इस घर में लगाना शुभ माना जाता है। लेकिन इसके लिए फेंग शुई के नियमों के बारे में भी पता होना चाहिए। गलत तरीके से रखा वॉटर फाउंटेन लाभ की जगह नुकसान भी कर देता है। यहां हम आपको बता रहे हैं फेंगशुई के मुताबिक वॉटर फाउंटेन को रखने से जुड़ी बातों के बारे में:
– टूटे हुए फाउंटेन को घर में नहीं रखना चाहिए।
– फाउंटेन को सीढ़ियों के नीचे फाउंटेन नहीं रखना चाहिए।
– फाउंटेन को दरवाजे के पास नहीं रखना चाहिए।
– बेडरूम में तो फाउंटेन को भूलकर भी न रखें।
– घर के एंट्रेंस में दो फाउंटेन भूलकर भी न लगाएं। इनसे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है।
– फाउंटेन को भूलकर भी घर के साउथ कोने में नहीं लगाना चाहिए। कहा जाता है कि दक्षिण दिशा अग्नि की दिशा होती है।
– फाउंटेन को किचन में भी नहीं रखना चाहिए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal