गोंडा: पंचायत चुनाव की तिथियों का ऐलान भले ही अभी न हुआ हो लेकिन, चुनाव में भागीदारी की संभावनाएं लोग तलाश रहे हैं। इसके लिए न सिर्फ तरह-तरह का हथकंडा अपनाया जा रहा है बल्कि, मतदाता सूची में नाम बढ़वाने के लिए भी कोशिशें जारी हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर घर-घर कराए गए सर्वे में सबसे ज्यादा युवाओं के नाम शामिल करने के आवेदन आए हैं। इस बार गोंडा जिले में करीब साढ़े तीन लाख युवा पहली बार मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा रहे हैं। इन मतदाताओं की उम्र 18 से 28 वर्ष के मध्य बताई जा रही है। ऐसे में गांव की सरकार चुनने में युवाओं की भागीदारी सबसे अहम होगी। इस बार जिले की 1054 ग्राम पंचायतों में मतदाताओं की संख्या बढ़कर 25.92 लाख पहुंचने का अनुमान है। वर्ष 2015 में हुए पंचायत चुनाव के आंकड़ों पर गौर करें तो जिले में मतदाताओं की संख्या 24.12 लाख थी। ऐसे में करीब 1.80 लाख मतदाता बढ़ेंगे।

मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान पर एक नजर-
1054 ग्राम पंचायतों में कराया गया घर-घर सर्वे
3000 मतदाता पर तैनात किए गए थे बीएलओ
371319 नाम मतदाता सूची में होंगे शामिल
72072 नाम में संशोधन का दिया गया प्रस्ताव
191378 नाम मतदाता सूची से हटाए जाएंगे
995 ग्राम पंचायतों का डाटा कंप्यूटर में फीड
जिम्मेदार के बोल-
जिले की सभी 1054 ग्राम पंचायतों की हस्तलिखित मतदाता सूची प्राप्त हो गई है। चारों तहसीलों से 3.71 लाख नाम शामिल करने, 72 हजार संशोधन व 1.91 लाख नाम हटाने के लिए डाटा उपलब्ध कराया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal