सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है। इसमें एक कुत्ते ने IIT कानपुर में रोबॉटिक डॉग को देखकर प्रतिक्रिया दी है। इस वीडियो को देखकर किसी को भी हंसी आ सकती है। ये निर्माताओं के साथ-साथ आम लोगों के लिए भी एक अनोखा अनुभव है। आइये इस घटना के बारे में विस्तार से जानते हैं।
आए दिन इंटरनेट पर कुछ ना कुछ वारयल होता रहता है, कहीं किसी का डांस वीडियो वायरल हो गया तो कभी किसी के शादी की वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इसी सिलसिले में IIT कानपुर का एक वीडियो वारयल हो रहा है, जिसमें कैंपस के कुत्ते संस्थान के रोबॉटिक डॉग को देखकर रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के लॉन में हाल ही में एक अनोखा अनुभव हुआ, जब परिसर में कुत्तों ने एक रोबोटिक कुत्ते को देखा। इस घटना का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है और वायरल हो गया है। आपको बता दें कि असली कुत्तों और रोबोट कुत्तों का मुकाबला आईआईटी कानपुर के वार्षिक टेक फेस्टिवल टेककृति में हुआ। आइये इसके बारे में जानते हैं।
कंपनी ने शेयर किया वीडियो
- इनोवेटिव रोबोट डॉग बनाने वाली कंपनी मक्स रोबोटिक्स एआई-संचालित रोबोट डिजाइन और निर्माण करने वाली कंपनी मक्स रोबोटिक्स के संस्थापक और सीईओ डॉ. मुकेश बांगर ने इंस्टाग्राम पर कैप्चर और शेयर किया था।
- वीडियो के कैप्शन में लिखा गया कि रोबोट डॉग बनाम रियल डॉग के साथ घटी मजेदार घटना। इस वीडियो को 16 मार्च को पोस्ट किए गया , जिसके बाद इस वायरल इंस्टाग्राम वीडियो को हजारों लाइक्स मिल चुके हैं।
ऐसे दिया रिएक्शन
- इस वीडियो में एक कुत्ते को रोबॉटिक कुत्ते के आस-पास सावधान के साथ आते देखा गया है। वहीं रोबॉटिक डॉग , जो एडवांस एआई के साथ आाता है, असली कुत्ते की नकल करते दिखा।
- इसके बाद अन्य कुत्ते भी इसके ओर आकर्षित हो जाते हैं। रोबॉटिक डॉग कुत्तों की नकल करते हुए अपनी पीठ को खुजलाता नजर आया है।