मुंबई। आइफा अवॉर्ड नाइट में जहां एक ओर बॉलीवुड कलाकार जबरदस्त परफॉर्मेंस दे रहे थे वहीं दूसरी ओर अवॉर्ड किसको मिलेगा इस बात को लेकर अॉडियंस और फैंस में उत्सुकता थी। आखिरकार वह समय आ ही गया जब अवॉर्ड के अनाउंसमेंट्स शुरू हुए। जानकारी के मुताबिक बेस्ट फिल्म अवॉर्ड विद्या बालन स्टारर फिल्म तुम्हारी सुलु को मिला है। 
जी हां, आइफा द्वारा आइफा के अॉफिशियल ट्विटर पर इस बारे में लगातार पोस्ट की जा रही थी। आइफा बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड विद्या बालन, नेहा धूपिया स्टारर और सुरेश त्रिवेणी निर्देशित फिल्म तुम्हारी सुलु को दिया गया। हमने आपको कुछ दिन पहले बताया था कि, तुम्हारी सुलु को बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्शन, बेस्ट स्टोरी, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट सपोर्टिंग रोल मेल एंड फीमेल और बेस्ट म्यूज़िक डायरेक्शन के लिए नॉमिनेशन मिला था। बेस्ट फिल्म की श्रेणी में इस बार तुम्हारी सुलु के साथ बरेली की बर्फी, हिंदी मीडियम, न्यूटन और टॉयलेट एक प्रेम कथा भी थी। लेकिन बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड तुम्हारी सुलु को दिया गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal