एक साल में 100 किलोग्राम सोने की तस्करी कर चुके बड़े सिंडिकेट को डीआरआइ (राजस्व खुफिया निदेशालय) की टीम ने धर दबोचा है। यह सिंडिकेट दिल्ली, ढाका अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर सक्रिय था। सिंडिकेट में लिप्त बाप-बेटे की जोड़ी समेत आठ लोग गिरफ्तार हुए हैं। टीम ने इनसे 2.1 किलोग्राम सोना भी बरामद किया है। इसका अनुमानित बाजार मूल्य 2.1 करोड़ रुपये है।
डीआरआइ के हत्थे चढ़े पिता-पुत्र बड़े कारोबारी हैं। इनका सिंडिकेट पिछले एक साल से सोने की तस्करी में लिप्त था। इनके सिंडिकेट की पहुंच ढाका अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, बांग्लादेश और इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आइजीआइ) हवाई अड्डे दिल्ली तक थी। दिल्ली के माध्यम से ये तस्कर अब तक 100 किलोग्राम सोने की तस्करी कर चुके हैं।