गुजरात और महाराष्ट्र के बॉर्डर पर मौजूद वापी शहर में IFL गोल्ड लोन के कार्यालय में 13 करोड़ के सोने की लूट का मामला सामने आया है. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. गोल्ड लोन के कार्यालय में जिन लोगों ने गोल्ड के बदले लोन लिया था उनके अलग-अलग पैकेट बनाए गए थे.

पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. पुलिस को शक है कि इस लूट की वारदात को महाराष्ट्र में सक्रिय लुटेरों की गैंग ने अंजाम दिया है. गुजरात पुलिस अब महाराष्ट्र पुलिस के साथ मिलकर लुटेरों की तलाश में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal