IBPS ने कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 7 नवंबर से शुरू होंगे। इच्छुक उम्मीदवार 27 नवंबर 2017 तक विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
पदों का विवरण
कुल रिक्त पद-1315
राजभाषा अधिकारी-30 पद
लॉ ऑफिसर-60 पद
आईटी ऑफिसर-120 पद
ऐग्रिकल्चर फील्ड ऑफिसर-875 पद
एचआर/पर्सनल ऑफिसर-35 पद
मार्केटिंग ऑफिसर (स्केल-I)-195 पद
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि-07 नवंबर, 2017
आवेदन की अंतिम तिथि-27 नवंबर, 2017
आयु सीमा- न्यूनतम आयु 20 और अधिकतम आयु 30 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता-
I.T. ऑफिसर
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग की डिग्री ली हो.
एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एग्रीकल्चर साइंस में ग्रेजुएशन की हो।
अधिक जानकारी के लिए http://www.ibps.in/wp-content/uploads/CWE_SPL_V_Detail_Advt.pdf पर क्लिक करें।