IAS एसोसिएशन ने कहा- अफसरों को धमकाना बर्दाश्त नहीं” सीएम मोहन से की मुलाकात

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के साथ विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह द्वारा कथित दुर्व्यवहार के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना के विरोध में मध्य प्रदेश आईएएस एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिलकर अपनी कड़ी नाराजगी जाहिर की है।

सूत्रों के मुताबिक, एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम को एक विस्तृत विरोध पत्र सौंपते हुए कहा कि 27 अगस्त 2025 को भिंड में घटी यह घटना न केवल प्रशासनिक सेवा की गरिमा को ठेस पहुंचाती है, बल्कि लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों पर भी सवाल खड़ा करती है।

पत्र में यह भी उल्लेख किया गया कि किसी भी निर्वाचित जनप्रतिनिधि द्वारा अधिकारी को धमकाना या अपमानित करना शासन की व्यवस्था को अस्थिर करने जैसा है, जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता।

कलेक्टर शासन का चेहरा, सम्मान जरूरी
आईएएस अधिकारियों का कहना है कि जिला स्तर पर कलेक्टर सरकार का प्रतिनिधित्व करता है। इस स्तर के अधिकारी का सार्वजनिक रूप से अपमान, शासन की अधिकारिता पर सीधी चोट है। एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि यदि ऐसी घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, तो इसका असर अधिकारियों के मनोबल और प्रशासनिक निष्पक्षता पर पड़ सकता है।

मुख्यमंत्री से त्वरित कार्रवाई की अपील
संघ ने मुख्यमंत्री से मामले में तुरंत दखल देने की मांग की है, ताकि साफ संदेश जाए कि किसी भी अधिकारी के साथ दबाव या धमकाने जैसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसोसिएशन का कहना है कि समय पर और ठोस कदम उठाने से न केवल अधिकारियों का मनोबल बढ़ेगा बल्कि राज्य में सुशासन की नींव भी मजबूत होगी।

एसोसिएशन की प्रमुख मांगें

दोषियों के खिलाफ कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जाए।

फील्ड पर तैनात अधिकारियों की गरिमा और सुरक्षा के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी हों।

जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच संवाद का एक सुरक्षित और संरचित तंत्र तैयार किया जाए।

आईएएस एसोसिएशन को भरोसा है कि सरकार इस गंभीर मामले को प्राथमिकता से निपटाएगी और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com