Hyundai ने अपने इन मॉडलों की कीमतें 85,000 रुपये तक बढाई

कारों के लिए माल एवं सेवाकर GST पर सेस की दर में इजाफा किए जाने के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Hyundai मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने अपने विभिन्न मॉडलों की कीमत में 84,867 रुपये तक की बढ़ोतरी की है.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि कीमतों में 2 से 5 प्रतिशत की वृद्धि की गई है और यह 11 सितंबर से प्रभावी हो गई है. कंपनी ने अपनी हैचबैक कार Elite i20 की कीमत में 12,547 रुपये की बढ़ोतरी की है.

अब योगी सरकार फिर करने जा रही है लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे का उद्घाटन, सुनकर सपा के उड़ गये होश

वहीं नए मिड साइज वाले सिडान Verna में 29,090 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. इसी तरह SUV Creta की कीमत में 20,900 से 55,375 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. कंपनी की Elantra अब 50,312 से 75,991 रुपये तक और प्रिमियम SUV Tuscon 64,828 रुपये से 84,867 रुपये तक महंगी मिलेगी.

इससे पहले होंडा कार्स इंडिया ने भी अपने City, BR-V और CR-V मॉडलों में भी कीमतों के बढ़ोतरी की घोषणा की है. इन कारों की कीमतें 7,003 रुपये से लेकर 89,069 रुपये तक बढ़ाई गई हैं. इस हफ्ते की शुरुआत में Toyota किर्लोस्कर मोटर ने भी अपने मॉडल Innova Crysta और प्रिमियम SUV Fortuner की कीमतें 13,000 रुपये से लेकर 1.6 लाख रुपये तक बढ़ाने की घोषणा की है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com