HUDCO का आईपीओ खुला, निवेश से पहले आपको जाननी चाहिए 5 बड़ी बातें

नई दिल्ली। हाउसिंग और शहरी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स को कर्ज देने वाली कंपनी हुडको का आईपीओ 8 मई को खुल गया है यह 11 मई 2017 तक खुला रहेगा। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 56 से 60 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। हुडको का लॉट साइज 200 शेयर का है और रिटेल निवेशकों को ऑफर प्राइस पर 2 रुपये की छूट दी गई है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी की 1200 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है, आपको बता दें कि इश्यू के बाद कंपनी में सरकार का हिस्सा घटकर 89.8 फीसदी हो जाएगा। ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस ने हुडको के आईपीओ में पैसे लगाने की सलाह दी है।

HUDCO का आईपीओ खुला, निवेश से पहले आपको जाननी चाहिए 5 बड़ी बातें

जानिए इससे जुड़ी अहम पांच बातें:

  • साल 1970 में कंपनी का गठन किया गया था, सरकार के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी हुडको हाउसिंग और शहरी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के लिए कर्ज देती है, कंस्ट्रक्शन के लिए लंबी अवधि की फाइनेंसिंग करती है और कंस्ट्रक्शन के लिए कंसल्टेंसी सर्विसेज, रिसर्च भी मुहैया कराती है। हुडको मुख्य रूप से जल आपूर्ति, सड़कों और परिवहन और बिजली से संबंधित शहरी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को उधार देता है, जो कि लोनबुक का 69 फीसद होता है। हाउसिंग फाइनेंस फर्म के बाकी का 31 फीसद हिस्सा अपने पास रखती है। विश्लेषकों का मानना है कि दोनों क्षेत्रों में भारत में अपार अवसर हैं। यह हुडको को अपने परिचालनों को बढ़ाने के लिए संभावित विकास अवसर प्रदान करता है।
  • हुडको के चेयरमैन एम रवि कान्त ने बताया कि 2016 के अंत तक कंपनी का बकाया लोन 36,385 करोड़ रुपये था। उन्होंने कहा कि वित्तीय बाजार में दिक्कतों के बावजूद कंपनी अपने डूबे लोन को काबू में रखने में कामयाब रही है। हुडको के आईपीओ के जरिये सरकार कंपनी में अपनी 10.19 फीसद हिस्सेदारी का विनिवेश यानी डिसइंवेस्टमेंट करेगी। सरकार ने चालू वित्त वर्ष में विनिवेश से 72,500 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य तय किया है।
  • 31 दिसंबर, 2016 तक, हुडको की सकल गैर-निष्पादित संपत्ति (जीएनपीए) कुल अग्रिमों का 6.8 फीसद थीं और इसकी शुद्ध गैर-निष्पादित संपत्ति (एनपीए) 1.51 फीसद थी। हुडको का भारी भरकम एनपीए निजी क्षेत्र की कुछ कंपनियों की बड़ी चूक के कारण है, जिसका खुलासा पहले हो चुका है। सरकारी क्षेत्र से कंपनी का एनपीए केवल 0.75 फीसद है।
  • वित्त वर्ष 2016 में हुडको का शुद्ध लाभ 1,345 करोड़ रुपये की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) के मुकाबले 811 करोड़ रुपए रहा है। यानी प्रति शेयर के हिसाब से इसे 4 रुपए का फायदा हुआ। 31 दिसंबर, 2016 को समाप्त हुए नौ महीनों के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 1,104 करोड़ रुपए की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) पर 496 करोड़ रुपए का रहा।
  • कंपनी के आईपीओ के तहत सरकार 20,40,58,747 शेयरों की पेशकश कर रही है। हुडको के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 56 से 60 रुपये प्रति शेयर रखा गया है, जबकि लॉट साइज 200 शेयर का रखा गया है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 1201 करोड़ रुपए जुटाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com