HUAWEI ने लांच किये अपने शानदार दो टैबलेट

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei ने हाल में अपनी शानदार पेशकश के साथ दो नए टैबलेट को लांच किया है. जिसमे Huawei ने हॉनर प्ले पैड (8 इंच) और हॉनर प्ले पैड 2 (9.6 इंच) को लांच कर दिया है. कंपनी ने इन दोनों टैबलेट को अलग अलग वेरियंट में लांच किया है, जिसके हिसाब से इनकी कीमतों में भी थोड़ा फर्क है. हॉनर प्ले पैड 2 (8 इंच) के 2 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वाई-फाई ओनली वेरिएंट की कीमत 799 चीनी युआन, जबकि 2 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज एलटीई वेरिएंट की कीमत 999 चीनी युआन, 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज एलटीई वेरिएंट की कीमत 1,299 चीनी युआन है. इसके अलावा हॉनर प्ले पैड (9.6 इंच) के इन वेरिएंट की कीमत क्रमशः 999 चीनी युआन, 1,299 चीनी युआन और 1,499 चीनी युआन बताई गयी है. 

इन टैबलेट को शानदार स्पेसिफिकेशन के साथ लांच किया है, जिसमे  हॉनर प्ले पैड  (8 इंच) और हॉनर प्ले पैड 2 (9.6 इंच) की डिस्प्ले रिज़ॉल्यूशन 1280×800 पिक्सल के साथ दी गयी है. इसके अलावा इसमें आईपीएस डिस्प्ले भी दिया गया है. दोनों टैबलेट में क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है.

फोटोग्राफी के लिए हॉनर प्ले पैड (8 इंच) और हॉनर प्ले पैड 2 (9.6 इंच) में 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होने के साथ पावर के लिए 4800 एमएएच की बैटरी भी दी गई है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com