स्मार्टफोन के साथ-साथ स्मार्ट गैजेट का भी बाजार तेजी से बढ़ रहा है। हुवावे जैसी कंपनियां स्मार्टवॉच और स्मार्टबैंड लॉन्च कर रही हैं।
इन स्मार्टबैंड्स में हर्ट रेट मॉनिटर और स्टेप काउंटर जैसे कई फीचर्स मिल रहे हैं। इसके अलावा ये स्मार्टबैंड वाटरप्रूफ हैं तो चलिए आज हम आपको 4 ऐसे स्मार्टबैंड्स के बारे में बताते हैं जिनकी कीमत 2,000 रुपये से कम है।
हुवावे बैंड 4 में इन-बिल्ट यूएसबी पोर्ट है। ऐसे में इस बैंड को चार्ज करने के लिए आपको किसी चार्जर की जरूरत नहीं होगी। आप इस लैपटॉप, पॉवरबैंक या फिर किसी यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के जरिए सीधे तौर पर चार्ज कर सकेंगे।
हुवावे बैंड 4 फिटनेस ट्रैकर में 91एमएएच की बैटरी दी गई है जिसे लेकर 9 दिन के बैकअप का दावा किया गया है। इसमें आपको 0.96 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जिसपर 2.5डी ग्लास का प्रोटेक्शन है।
इसमें 8 वॉच फेस इंस्टॉल्ड मिलेंगे, जबकि स्टोर पर 66 फेस वॉच मौजूद हैं। फीचर्स की बात करें हुवावे बैंड 4 में ऑक्सिजन सेचुरेशन, स्लीप मॉनिटर और हर्ट रेट मॉनिटर का फीचर मिलेगा। हुवावे बैंड 4 की कीमत 1,999 रुपये है।