खुबडू झाल पुलिस चौकी प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि दिल्ली की समयपुर बादली थाना में लक्ष्य की हत्या का मुकदमा दर्ज है। इस मामले में कार्रवाई समयपुर बादली थाना पुलिस कर रही है। शव उन्हें सौंप दिया गया है।
दिल्ली के स्पेशल स्टाफ में तैनात एसीपी के अधिवक्ता बेटे लक्ष्य का शव खुबडू झाल नहर से गन्नौर पुलिस ने बरामद किया है। शव को दिल्ली पुलिस अपने साथ ले गई। रविवार देर शाम लक्ष्य का शव बरामद हुआ है।
दिल्ली स्पेशल स्टाफ में तैनात एसीपी यशपाल सिंह के बेटे लक्ष्य (25) का शव गन्नौर में मिला है। लक्ष्य दिल्ली में अधिवक्ता थे। लक्ष्य के दो दोस्तों पर पैसों के लेनदेन के चलते 23 जनवरी को पानीपत के जाटल गांव के पास उनकी हत्या करने की मंशा से उन्हें नहर में धक्का देने का आरोप है।
इसके बाद से दिल्ली पुलिस व एनडीआरएफ की टीम लक्ष्य की तलाश के लिए सर्च अभियान चला रही थी। रविवार देर शाम लक्ष्य का शव गन्नौर से गुजर रही खुबडू झाल नहर से बरामद हुआ। इसके बाद खुबडू झाल चौकी पुलिस ने कार्रवाई के बाद अधिवक्ता लक्ष्य के शव को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal