हरियाणा : आज दौड़ेगी चंडीगढ़-अजमेर वंदेभारत एक्सप्रेस

वंदे भारत ट्रेन के संचालन को लेकर रेलवे ने तीन ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। प्राप्त जानकारी अनुसार ट्रेन नंबर 15011 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस अब दोपहर 2.10 बजे अंबाला कैंट स्टेशन पर आएगी।

ट्रेन नंबर 20978 और 77 चंडीगढ़-अजमेर-चंडीगढ़ वंदे भारत का संचालन वीरवार से आरंभ हाे जाएगा। अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत के ठहराव के लिए रेलवे ने योजना तैयार कर ली है।

चंडीगढ़ से अजमेर की तरफ जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव प्लेटफार्म नंबर एक पर दिया जाएगा जबकि अजमेर से चंडीगढ़ जाने वाली वंदे भारत का ठहराव प्लेटफार्म नंबर सात पर दिया जाएगा।

वीरवार को चंडीगढ़ से चलने वाली वंदे भारत की चेयर कार श्रेणी में 400 के करीब सीटें खाली हैं, लेकिन एग्जीक्यूटिव श्रेणी की सीटें भर गई हैं और इसकी वेटिंग पांच आ रही है। इसी प्रकार अजमेर से चंडीगढ़ आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में चेयरकार की 80 सीटें खाली हैं जबकि एग्जीक्यूटिव श्रेणी में 11 वेटिंग की टिकट मिल रही है।

तीन ट्रेनों का बदला समय
वंदे भारत ट्रेन के संचालन को लेकर रेलवे ने तीन ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। प्राप्त जानकारी अनुसार ट्रेन नंबर 15011 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस अब दोपहर 2.10 बजे अंबाला कैंट स्टेशन पर आएगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 06997 अंबाला-दौलतपुर चौक दोपहर 1.40 बजे और 04590 अंबाला-कुरुक्षेत्र शाम 4.33 बजे रवाना होगी।

यह है समय सारिणी
अजमेर से चंडीगढ़ के बीच वंदे भारत का संचालन 14 मार्च को होगा। रेलवे ने मंगलवार को समय सारिणी जारी कर दी है। अजमेर से ट्रेन नंबर 20977 सुबह 6.20 बजे रवाना होकर दोपहर 2.03 बजे अंबाला कैंट और 2.45 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 20978 दोपहर 3.15 बजे रवाना होकर 3.55 बजे अंबाला कैंट और रात 11.55 बजे अजमेर पहुंचेगी। बीच रास्ते ट्रेन का ठहराव जयपुर, अलवर, गुरुग्राम, दिल्ली कैंट और अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर दोनों दिशाओं में होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com