हरियाणा सरकार का 33 अवैध एल्युमीनियम पर बड़ा कदम

बहादुरगढ़: प्रदूषण फैलाने वाली अवैध औद्योगिक इकाइयों के खिलाफ बुधवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने विभिन्न विभागों को साथ लेकर बड़ी कार्रवाई की। अलग-अलग क्षेत्रों में एल्यूमीनियम व प्लास्टिक पिघलाने वाली 33 अवैध भट्टियों को नष्ट किया गया। वहीं बिजली निगम की ओर से प्लास्टिक गुल्ला मशीनों को सील कर कनैक्शन काटे गए। लोग प्रदूषण फैलाने और अवैध औद्योगिक इकाइयां चलाने से बाज नहीं आए तो उनके संचालकों के खिलाफ बी. डी. पी.ओ. की ओर से एफ. आई.आर. दर्ज करवाई जाएगी।

 
बुधवार को कार्रवाई दौरान हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एस. डी. ओ. अमित कुमार, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम, बी. डी.पी.ओ., डी. टी. पी. विभाग के साथ पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे। स्पैशल एनवायरनमेंटल सर्विलांस टास्क फोर्स ने गांव कानींदा और
बामनोली में 8 अवैध एल्यूमीनियम वेस्ट मैल्टिंग यूनिट्स को ध्वस्त कर दिया। इन इकाइयों में एल्यूमीनियम स्क्रैप को बिना किसी अनुमति और प्रदूषण नियंत्रण मानकों के पिघलाया जा रहा था।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आर.ओ. शैलेंद्र अरोड़ा ने बताया कि इन इकाइयों से उठने वाला धुआं और रासायनिक गैसें आसपास के वातावरण को प्रदूषित कर रही थीं। बिना चिमनी, फिल्टर और सुरक्षा उपकरणों के संचालित इन भट्टियों को भट्टियों को तोड़ दिया गया और बिजली कनैक्शन भी काट दिए। निरीक्षण दौरान एक अवैध प्लास्टिक के वेस्ट गुल्ला निर्माण यूनिट को बंद करवाया। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com