हरियाणा : सरपंच एसोसिएशन के प्रधान संजय दूहन की छह गोलियां मारकर हत्या

हरियाणा में रविवार रात को हिसार के गांव कंवारी के सरपंच पर हमला किया गया है।

गांव कंवारी के सरपंच व सरपंच एसोसिएशन के जिला प्रधान संजय दूहन की रविवार की रात को छह गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर गोली मारने के बाद कार में सवार होकर फरार हो गए।

वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम तथा हांसी विधायक विनोद भ्याणा निजी अस्पताल पहुंचे। शव को नागरिक अस्पताल में भेज दिया गया है। पुलिस की एक टीम ने मौके का मुआयना किया है।

हांसी एसपी ने इस मामले की जांच और हमलावरों की तलाश के लिए तीन टीमों का गठन किया है। वारदात का कारण चुनाव को लेकर चल रही रंजिश बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार हांसी के गांव कंवारी के सरपंच संजय दूहन रविवार को अपने एक साथी के साथ कार में सवार होकर नारनौंद के गांव भैणी अमीरपुर में शादी समारोह में शिरकत करने गए थे।

रात करीब 8.30 बजे अपनी कार में सवार होकर गांव की ओर लौट रहे थे। सरपंच संजय अपने गांव में जब पूर्व सरपंच महाबीर के घर के पास पहुंचे तो हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसके बाद हमलावर कार में सवार होकर मौके से फरार हो गए।

गंभीर रूप से घायल सरपंच संजय दूहन को उपचार के लिए हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सरपंच के शरीर पर छह गोलियों के निशान मिले हैं। जिसमें पांच गाेलियां पेट में ही लगी हैं।

हांसी पुलिस की तीन टीमें मामले की जांच कर रही हैं। हांसी के डीएसपी रविंद्र सांगवान ने बताया कि तीन टीमों का गठन किया गया है। एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची है। मामले की जांच की जा रही है। हमलावरों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com