सोनीपत: सदर थाना क्षेत्र के गांव निरथान में राष्ट्रीय पक्षी मोर का गोली मारकर शिकार किया गया। हमलावर रात के अंधेरे में पक्षियों का शिकार कर रहे थे। पेड़ से गिरे मोर को लेकर आरोपित फरार होने लगे तो गांव के सरपंच ने एक आरोपित को काबू कर लिया। मामले को लेकर पुलिस को शिकायत दी गई।
गांव निरथान के निवासी राजेश ने बताया कि वह हाल में गांव का सरपंच है। रात करीब तीन बजे उसके पास फोन आया कि कुछ लड़के गांव के स्कूल में पक्षियों का शिकार कर रहे है। वह सूचना के बाद मौके पर पहुंचा। जहां स्कूल के अंदर तीन-चार लड़के बरगद के पेड़ पर बैटरी से लाइट मार रहे थे। उसी दौरान दो गोलियां चलने की आवाज आई। जिसके बाद पेड़ से मोर नीचे गिर गया। पक्षियों का शिकार कर रहे लड़कों को पकड़ने का प्रयास किया। जिसमें से दो-तीन लड़के पेड़ से गिरे मोर को उठाकर फरार हो गए। किसी तरह उन्होंने एक शिकारी को पकड़ लिया।
मोर का शिकार करने वाले आरोपी की पहचान ओम निवासी भठगांव मालायाण के रूप में हुई। मामले को लेकर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने आरोपित को काबू कर लिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal