हरियाणा और पंजाब की शंभू की सीमा पर शुक्रवार को किसानों ने नशेड़ी गिरोह के दो सदस्यों को संदिग्ध मानते हुए काबू किया। तब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से चोरी के चार फोन बरामद हुए। इनमें आईफोन से लेकर सैमसंग के मोबाइल शामिल थे।
हरियाणा और पंजाब की शंभू की सीमा पर चल रहे किसानों के आंदोलन पर एक ओर जहां पंजाब पुलिस की नजर है, वहीं जेब कतरे और नशेड़ी भी सक्रिय हो गए है। जो सीमा पर टकराव के दौरान युवाओं की जेब से मोबाइल निकाल रहे हैं। वहीं रात के समय भी किसानों की ट्रालियों में झांककर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
शुक्रवार को किसानों ने ऐसे ही नशेड़ी गिरोह के दो सदस्यों को संदिग्ध मानते हुए काबू किया। तब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से चोरी के चार फोन बरामद हुए। इनमें आईफोन से लेकर सैमसंग के मोबाइल शामिल थे। हालांकि किसानों ने बताया है कि उन्होंने पकड़े गए चोरों को इलाका पुलिस के हवाले कर दिया है जबकि शंभू थाना पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपी मानसा के हैं और जांच की जा रही है। उसके बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
मंच से कर रहे जागरूक, महंगे फोन संभालें
किसान नेता भी इसके लिए गंभीर हो गए हैं। आंदोलन में मग्न युवाओं को जेब कतरों व नशेड़ियों से भी सावधान रहने के बारे जागरूक कर रहे हैं। बुधवार को भी दिल्ली कूच के टकराव के बीच किसान नेताओं की ओर से समय-समय पर मंच से अनाउसमेंट की जा रही थी। बोला जा रहा कि युवा अपने कीमती मोबाइल आईफोन आदि को संभाल कर रहे।
कुछ जेब कतरे इसका फायदा उठा रहे हैं। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले भी आईफोन सहित तीन मोबाइल चोरी हो गए थे लेकिन उनकी किसान युवाओं ने अभी तक थाने में शिकायत नहीं दी थी। जो मोबाइल पकड़े गए दो युवकों से वीरवार को मिले हैं वो बुधवार देररात को ही चोरी हुए थे। दरअसल, युवा किसान की रात के समय ड्यूटी थी और सुबह 3 बजे वह ट्रालियों में सोने के लिए गए थे। इसी बीच फोन चोरी हो गए थे।
प्रतिक्रिया
जेब कतरों व नशेड़ियों से सतर्क रहने के लिए मंच से भी बोला जा रहा है। कुछ मोबाइल भी चोरी हुए है। बुधवार रात को भी आईफोन सहित कुछ मोबाइल ट्रालियों में सो रहे युवाओं के चोरी हुए थे। वीरवार को सुबह दो युवकों को काबू किया था और उनसे चार मोबाइल मिले थे। दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। -रणजीत राजू, राजस्थान, ग्रामीण किसान मजदूर समिति व मीडिया प्रभारी।
जांच अधिकारी के अनुसार
किसानों ने दो युवकों को पकड़कर उन्हें सौंपा है और जांच चल रही है। शंभू बॉर्डर पर उनकी तरफ से पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है और समय-समय पर गश्त की जाती है। उनके पास अभी तक ट्रैक्टर से बैटरी चोरी की शिकायत तो थी लेकिन मोबाइल के संबंध में कोई नहीं। -अमन पाल विर्क, इंस्पेक्टर, शंभू थाना।