HP ने भारत में लॉन्च किया Pavilion Power लैपटॉप

HP ने क्रिएटिव प्रोफेशनल लोगों के लिए सोमवार को 77,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ एक ‘Pavilion Power’ नोटबुक पेश किया. ग्राहकों को ये तीन मॉडलों में प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर मिलेगा. इसे शैडो ब्लैक और एसिड ग्रीन कलर वैरिएंट कलर में लॉन्च किया गया है.

Pavilion Power नोटबुक Nvidia GeForce GTX 1050 ग्राफिक्स कार्ड और लैटेस्ट 7 जेनरेश्न क्वाड कोर इंटेल प्रोसेसर से लैस है. इसमें 15.6-इंच फुल-HD (1920×1080 pixels) IPS डिस्प्ले दिया गया है.

HP इंक भारत के कन्ज्यूमर पर्सनल सिस्टम के प्रमुख अनुराग अरोड़ा ने एक बयान में कहा, ‘एचपी ‘Pavilion Power’ के साथ, हम विज़न को रिएलिटी में बदलकर अपने जुनून को पूरा करने वाले क्रिएटिव प्रोफेशनल लोगों तक पहुंच बना रहे हैं. कन्ज्यूमर PC सेगमेंट में एक दिग्गज होने के नाते, एचपी ने अपने ग्राहकों को डिजाइन, इंजीनियरिंग और परफॉर्मेंस का बेस्ट वैल्यू देने का प्रयास किया है.’

डिवाइस में फुल-HD IPS डिस्प्ले के साथ ‘B&O प्ले’ और HP ‘ऑडियो बूस्ट’ द्वारा ऑडियो दिया गया है. नोटबुक में 128GB पेरीफेरल कोम्पोनेंट इंटरकनेक्ट एक्सप्रेस (PCIe), सोलिड-स्टेट स्टोरेज डिवाइस (SSD) और 1TB हार्ड डिस्क ड्राइव (HDD) स्टोरेज जैसी विशेषताएं हैं. इसमें एसिड ग्रीन लाइटिंग के साथ बैकलीट कीबोर्ड भी दिया गया है. इसमें HP वाइड विजन कैमरा भी दिया गया है.  

HP फास्ट-चार्ज टेक्नोलॉजी से 90 मिनट में 90 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है. ‘Pavilion Power’ में MS ऑफिस होम और स्टूडेंट 2016 एडिशन पहले से मौजूद है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com