हाल में कंप्यूटर निर्माता कंपनी HP ने अपनी नयी पेशकश देते हुए भारत में अपने नए डिवाइस के रूप में मिनी वर्कस्टेशन Z2 मिनी को लांच कर दिया है. कंपनी द्वारा इसकी कीमत 72,000 रुपए बताई गयी है. भारत में इसे इसे 25 जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जायेगा.
इसके बारे में कंपनी ने बताया है कि इस वर्कस्टेशन को खास तौर पर कंप्यूटर एडेड डिजाइन (CAD) और अन्य इंडस्ट्रीज में उपयोग करने के लिए बनाया गया है. इस नए मिनी वर्कस्टेशन Z2 मिनी में Intel Xeon प्रोसेसर के साथ Nvidia प्रोफेशनल ग्राफिक्स दिया गया है. यूज़र इसका इस्तेमाल विंडोज 10 प्रो या लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर भी कर सकते है.
पावरफुल Z2 मिनी वर्कस्टेशन 6 स्क्रीन्स को सपोर्ट करता है. वही 2.3 इंच उंचे Z2 Mini वर्कस्टेशन को 90 प्रतिशत तक छोटा बिजनस-क्लास टावर पीसी भी कह सकते है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal