स्मार्टफोन के साथ-साथ स्मार्ट गैजेट का भी बाजार तेजी से बढ़ रहा है। ऑनर जैसी कंपनियां स्मार्टवॉच और स्मार्टबैंड लॉन्च कर रही हैं। इन स्मार्टबैंड्स में हर्ट रेट मॉनिटर और स्टेप काउंटर जैसे कई फीचर्स मिल रहे हैं।
इसके अलावा ये स्मार्टबैंड वाटरप्रूफ हैं तो चलिए आज हम आपको 4 ऐसे स्मार्टबैंड्स के बारे में बताते हैं जिनकी कीमत 2,000 रुपये से कम है।
इस बैंड की कीमत 1,999 रुपये है। फीचर्स की बात करें तो यूजर्स को इस बैंड में 0.96 इंच की डिस्प्ले है। इसके अलावा इसमें स्लीप ट्रैकिंग, एप नोटिफिकेशन और अलर्ट की सुविधा दी गई है।
इसके अलावा कंपनी ने इस फिटनेस बैंड में हार्ट रेटिंग, म्यूजिक कंट्रोल, स्टॉप वॉच, अलार्म और एक्टिविटी ट्रेकिंग जैसे फीचर्स दिए हैं। वहीं, कंपनी ने दावा किया है कि इस बैंड की बैटरी सिंगल चार्ज में पूरे सात दिन तक चलेगी।