Honda ला रही नया स्टाइलिश स्कूटर Grazia, लुक देख हो जायेंगे दीवाने

देश के स्कूटर सेग्मेंट में राज करने वाली होंडा मोटरसाइकिल स्कूटर इंडिया जल्द ही एक नया स्कूटर लाने जा रही है। इस दुपहिया वाहन कंपनी ने नए Honda Grazia की घोषणा की है। कंपनी ने इसे ‘एडवांस्ड अरबन स्कूटर’ बताया जो मेट्रो सिटीज के युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। 
इस स्कूटर के लिए 25 अक्टूबर से बुकिंग शुरू हो जाएगी। ग्राहक इसे 2000 रुपए का अमाउंट देकर होंडा डीलरशिप से बुक कर सकते हैं। लॉन्चिंग से पहले ही इस नए स्कूटर की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं। 

कार का इंजन और फीचर्स

नाम की तरह स्कूटर का लुक भी स्टाइलिश है। हालांकि अभी तक स्कूटर के इंजन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह 125 सीसी सेग्मेंट का स्कूटर होगा। होंडा ग्राजिया की कीमत 65 हजार रुपए के करीब हो सकती है। इस तरह यह एक्टिवा 125 से थोड़ा महंगा होगा। 

तस्वीरों से पता लगा कि होंडा ग्राजिया में एलॉय व्हील, फ्रंट डिस्क ब्रेक, टेलिस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क्स और डुअल टोन कलर दिया होगा। स्कूटर में कंपनी के अन्य प्रोडक्ट से अलग डिजिटल डिस्प्ले होगी। बांए हाथ की ओर छोटा सा स्पेस दिया होगा। ऐसा भी कहा जा रहा है कि इसमें यूएसबी चार्जिंग फीचर भी हो सकता है। 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com