टू एंड अ हाल्फ़ मेन से चर्चा में आये अभिनेता चार्ली शीन ने जिस प्रकार से पूर्व में एक बहुत ही बड़ा खुलासा किया था कि में HIV पॉजिटिव हूँ. आपको बता दे कि चार्ली शीन अमेरिकी टीवी पर सबसे ज्यादा पैसे लेते है. इस बात की जानकारी शीन ने ही सार्वजानिक की है. आपको बता दे कि हॉलीवुड का जानामाना नाम शीन 80 के दशक की फिल्म प्लाटून और वॉल स्ट्रीट से सुर्ख़ियो में अाये थे.चर्चा है कि पिछले साल नवंबर में अपने एचआईवी-पॉजीटिव होने की घोषणा करने वाले हॉलीवुड स्टार चार्ली शीन का कहना है कि उन्होंने सिर्फ दो बार असुरक्षित यौन संबंध बनाए थे और हमेशा कंडोम के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया, लेकिन वह बदकिस्मत रहे.
HIV+ का बयान फीमेलफस्र्ट डॉट को दिया
वेबसाइट फीमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, शीन (50) ने द सन समाचारपत्र को बताया, यौन संबंध कई बार बनाए, लेकिन ऐसा दो बार हुआ। यह पूछे जाने पर कि तो आपका मतलब यह है कि आपने सिर्फ दो बार असुरक्षित यौन संबंध बनाए थे?
जवाब में उन्होंने कहा, हां। मैं एक ऐसा बंदा रहा हूं, जिसने हमेशा कंडोम को बढ़ावा दिया और कहा कि कंडोम का इस्तेमाल करना ही होगा। मैं एक रात बहुत ज्यादा नशे में था या ऊबा हुआ था और यहां हम से चूक हो गई। शीन ने कहा कि इस दौरान मेने एक नेता कि लड़की से भी शारीर संबंध बनाए थे. उन्होंने कहा कि मेने सभी सुरक्षा उपयो को अपनाकर ही यौन संबंध बनाए थे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
