देश की जानी-मानी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने भारत में अपनी किफायती बाइक का BS-6 वेरिएंट Hero HF Deluxe BS-6 लॉन्च कर दिया है।
यहां हम आपको इस बाइक के फीचर्स, स्पेशिफिकेशन और कीमत आदि के बारे में बता रहे हैं। इससे पहले हीरो ने Hero Splendor iSmart BS-6 वेरिएंट लॉन्च किया था और जल्द ही कंपनी अपनी सभी बाइक्स को BS-6 में अपग्रेड करेगी।
पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Hero HF Deluxe में 97.2cc का इंजन दिया गया है जो कि 8000 Rpm पर 7.94 Bhp की पावर और 6000 Rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात की जाए तो इस बाइक को 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है।
डाइमेंशन की बात की जाए तो Hero HF Deluxe की लंबाई 1965 mm, चौड़ाई 720 mm, ऊंचाई 1045 mm, व्हीबलेस 1235 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm, कुल वजन 130 किलो और फ्यूल टैंक 9.5 लीटर का है।
सस्पेंशन के मामले में Hero HF Deluxe में फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉर्बेर सस्पेंशन और रियर में 2 स्टेप एडजेस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉर्बेर के साथ स्विंग आर्म सस्पेंशन दिया गया है।
कीमत की बात की जाए तो Hero HF Deluxe BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 55,925 रुपये है।