Apple ने घटाई कीमत,

GST का असर: Apple ने घटाई कीमत, जानें अब कितने में मिलेगा आईफोन 7

आईफोन और एप्पल के यूजर्स के लिए खुशखबरी है। जीएसटी के लागू हो जाने के बाद एप्पल ने ग्राहकों को इसका सीधा फायदा देते हुए कंपनी ने भारत में अपने सभी आईफोन मॉडल के दामों में 7.5 फीसदी की कटौती कर दी है।Apple ने घटाई कीमत,

कंपनी की वेबसाइट पर नए प्राइस लिस्ट के मुताबिक अब आपको आईफोन 7 (256 जीबी इंटरनल मेमोरी) 85 हजार 400 रुपये का मिलेगा जबकि पहले 92000 हजार कीमत थी। बात अगर आईफोन 6s(32जीबी) की करें तो ये फोन अब आपको 46900 रुपये का मिलेगा जो पहले करीब 50 हजार का हुआ करता था। वहीं आप आईफोन एसई (32जीबी) को 27200 की जगह सिर्फ 26000 में अपना बना सकते हैं।

OMG: बीच मैच में खीचें ऐसे फोटो जिन्हें आप अकेले में ही देख सकते हैं, किसी के सामने ना देखें…

जानकारों के मुताबिक आईफोन के महंगा होने का एक बड़ा कारण इसपर लगने वाला भारी भरकम टैक्स है। ऐसे में जीएसटी के लागू होने जाने के बाद कंपनी को भी कई टैक्स से छूट मिलेगी जिसकी वजह से आईफोन्स पहले के मुकाबले सस्ते हो जाएंगे। भारत में आईफोन महंगा होने की वजह से एप्पल कंपनी ने अब इसे भारत में ही बनाने का फैसला किया है। बेंगलुरु में इसपर कंपनी ने काम भी शुरू कर दिया है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com