GST के बाद जहां बहुत से कंपनियों के प्रोडक्ट्स महंगे हुए हैं तो कई प्रोडक्ट्स सस्ते भी हुए हैं. तेल साबुन बनाने वाली कंपनी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जीसीपीएल) ने अपने ग्राहकों को टैक्स बेनेफिट का फायदा देते हुए साबुनों के दाम 6-8 फीसदी तक घटा दिये हैं.
सिंथोल और गोदरेज नंबर एक ब्रांड के साबुन बेचने वाली यह कंपनी जीएसटी और अच्छे मानसून की वजह से सितंबर से मांग बढ़ने की उम्मीद कर रही है. गोदरेज कंज्यूमर्स को इस वित्त वर्ष में दूसरी तिमाही अच्छी रहने की आस है.
यहाँ इंसान है बेरोजगार, बिल्लियों को मिल रही है सरकारी नौकरी…
जीसीपीएल के सुनील कटारिया ने कहा कि, ‘‘हम जीएसटी का फायदा अपने ग्राहकों को देते हुए अपने साबुनों के दाम में 6 से 8 फीसदी तक की कटौती कर रहे हैं. कंपनी ऐसे कई प्रोडक्ट्स के दाम भी नहीं बढ़ा रही हैं जिनपर हाई टैक्स स्लैब लगता है जैसे हेयर कलर वगैरह. साबुन तेल बनाने वाली अन्य कंपनियों जैसे एचयूएल, पतंजलि, आईटीसी, इमामी, कोलगेट पामोलिव और मैरिको ने एक जुलाई से प्रोडक्ट्स के दाम घटाकर या उतनी ही कीमत में मात्रा बढ़ाकर जीएसटी का फायदा ग्राहकों को दिया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal