New Delhi: जीएसटी लागू होने से पहले देशभर में सेल की धूम मची है। हर जगह सस्ते दामों में लोग ढेरों सामान खरीद अपना घर भर रहे हैं। बता दें कि 1 जुलाई बिग सेल लगने वाला है।पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को परिवार समेत भारत आने का दिया न्योता
GST लागू होने में मात्र दो दिन बचे हैं। देशभर में ऑफर्स की बारिश हो रही है। रिटेलर्स अपना स्टॉक खाली करने में लगे हुए हैं। अगर आप भी कम दाम में शॉपिंग का फायदा उठाना चाहते हैं तो बता दें कि 1 जुलाई से आप बिग बाजार सेल लगने वाला है।ग्राहकों के लिए धमाकेदार ऑफर है। जीएसटी लागू होने से पहले हर जगह ऑफर्स की भरमार है। फ्यूचर ग्रुप का बिग बाजार 30 जून की आधी रात से 22 फीसदी की छूट दी जाएगी। फ्लिपकार्ट और अमेजॉन भी अपना स्टॉक खाली करने की होड़ में लगे हुए हैं। इन साइटों पर भी करीब 50 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है।लोगों का कहना है कि अगर आपको 1 लाख रुपए का टीवी 60 हजार रुपए से भी कम में मिल जाता है तो आप खुद को रोक नहीं पाते और अपने मित्रों को भी इसकी जानकारी देते हैं। शॉपिंग करने का इससे अच्छा मौका दोबारा नहीं मिल सकता है। अगर आपको भी कम दाम में कपड़े और जूते खरीदना चाहते हैं तो आपके पास ये सुनहरा मौका है।जानकारी के लिए बता दें कि 1 जुलाई तो शुरुआत है। जीएसटी लागू होने के बाद रोजाना इस्तेमाल की कई छोटी बड़ी सामानों के दाम घट जाएंगे। वेट ऐंड वॉच पॉलिसी अपनाएंगे। हमारे ऑफर्स एक कोशिश है 1 जुलाई के बाद उन्हें (एफएमसीजी कंपनियों को) दाम कम करने को मजबूर करने की।’