जीएसटी को समझना एक मुश्किल चीज़ है. इसलिए हम आपको इससे रू-ब-रू करा रहा हूं. कल हमने आपको बताया कि मौजूदा कर व्यवस्था और जीएसटी में क्या फर्क है? जीएसटी में किस तरह से टैक्स लगेगा? मौजूदा टैक्स व्यवस्था में कैसे टैक्स लगता है? कितने तरह के टैक्स को जीएसटी में शामिल किया गया है? और जीएसटी में किन-किन अप्रत्यक्ष कर को शामिल किया गया है? इनपुट टैक्स क्रेडिट के बारे में भी बता चुके हैं. कौन-कौन लोग जीएसटी के दायरे में आएंगे, ये भी बता चुके हैं. अब जानिए क्या-क्या है जीएसटी से बाहर है.
क्या-क्या है जीएसटी से बाहर
आएं GST को समझें- पार्ट1: जानिए- मौजूदा कर व्यवस्था-GST में क्या फर्क है?
- शराब पूरी तरह से बाहर है. बकायदा संविधान संशोधन विधेयक में इसका जिक्र है. मतलब ये हुआ कि पहली जुलाई के बाद पूर्व की तरह राज्य सरकारें आबकारी लगाती रहेंगी.
- पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस अभी बाहर है. लेकिन तकनीकी तौर पर ये समझना जरुरी है कि ये संविधान में संशोधन के बाद हैं तो जीएसटी की दायरे में, लेकिन जीएसटी काउंसिल का फैसला है कि इन पर जीएसटी कुछ समय बाद ही लागू होगा. तब तक मौजूदा व्यवस्था के तहत केंद्र सरकारें और राज्य सरकारें उनपर कर लगाती रहेंगी.
- शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं जीएसटी से पूरी तरह बाहर हैं.