Google Pay ने 6.7 करोड़ मासिक यूजर्स के साथ PhonePe को पीछे छोड़ा

भारत में लांच होने के दो साल बाद गूगल के डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म गूगल पे ने 6.7 करोड़ सक्रिय मासिक यूजर्स के साथ फोनपे को पीछे छोड़ दिया है। फ्लिपकार्ट समर्थित फोनपे के देश में 5.5 करोड़ सक्रिय मासिक यूजर्स हैं।

 

अपने सालाना ‘गूगल फॉर इंडिया’ आयोजन के पांचवें संस्करण में गुरुवार को प्रौद्योगिकी दिग्गज ने कहा कि गूगल पे के यूजर्स अकेले पिछले 12 महीनों में तीन गुणा बढ़े हैं। 

गूगल पे के निदेशक (प्रोडक्ट मैनेजमेंट) अंबरीश केंघे ने एक बयान में कहा, “भारत की तेजी से बढ़ती इंटरनेट अर्थव्यवस्था की सबसे बड़ी कहानी डिजिटल भुगतान का बढ़ना है। भीम यूपीआई ने पिछले महीने 90 करोड़ भुगतानों का आंकड़ा पार कर लिया। भुगतानों को डिजिटल बनाने के लिए भारत वैश्विक मानक स्थापित कर रहा है।”

केंघे ने कहा, “पिछले 12 महीनों में, गूगल पे 3 गुणा बढ़कर 6.7 करोड़ सक्रिय मासिक यूजर्स तक पहुंच गया है और सालाना आधार पर 11० अरब डॉलर का लेन-देन सैकड़ों-हजारों ऑफलाइन और ऑनलाइन व्यापारियों द्वारा किया जा रहा है।”

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की नवीनतम रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने पिछले चार सालों में रिटेल इलेक्ट्रॉनिक भुगतान लेन-देन में 50 फीसदी से अधिक की वृद्धि दर्ज की है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com