भारतीय गूगल Maps यूजर्स के अनुभव और बेहतर करने के लिए जल्द ही एक नया फीचर टू-व्हीलर मोड पेश करेगा। इस फीचर के तहत बाइक चलाने वालों को शार्टकट रास्ता बताया जाएगा। ये रास्ते गाड़ी या बस के लिए नहीं होंगे। साथ ही यह यूजर्स को कस्टमाइज ट्रैफिक और अराइवल टाइम भी बताएगा। आपको बता दें कि भारत में 70 फीसद दोपहिया वाहन रजिटर्ड हैं।
गूगल मैप्स फॉर इंडिया के प्रोग्राम मैनेजर अनल घोष ने कहा, “भारत में गूगल मैप्स को इस्तेमाल करते समय कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, जिन्हें कम करने के लिए हम नया फीचर ला रहे हैं। गूगल मैप्स को सिर्फ एक जगह से दूसरी जगह तक जाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाता।” साथ ही यह भी बताया कि गूगल मैप्स केंद्रीय आवास और शहरी मंत्रालय के साथ काम कर रहा है। इसके तहत मैप्स पर अलग-अलग शहरों के सुलभ शौचालयों की जानकारी भी दी जाती है। इसके अलावा मैप्स में रियल टाइम बस का भी फीचर दिया गया है। हालांकि, यह फीचर फिलहाल सूरत और कोलकाता में लागू किया गया है।
इससे पहले यूट्यूब में भी कुछ फीचर्स जोड़े गए थे। यू-ट्यूब का डार्क मोड फीचर अब एंड्रॉइड यूजर्स को भी दिखाई देगा। इससे पहले पिछले साल इस फीचर को डेस्कटॉप और आइओएस के लिए रोल आउट किया गया था। यू-ट्यूब ने इस फीचर को रोल आउट करने से पहले जानकारी देते हुए कहा कि कुछ यूजर्स को यू-ट्यूब ऐप को अपडेट करने के बाद यह