Google Docs पर भी जल्‍द मिलेगा माइक्रोसॉफ्ट वर्ड जैसा यह रियल टाइम फीचर, काम ऐसे करेगा आसान

गूगल आजकल एक ऐसे नए टूल को टेस्ट कर रहा है, जो जल्‍दी ही google docs यूजर्स का काम आसान करने वाला है। इस टूल का नाम है “grammar suggestions”। इसका फायदा यह होगा कि गूगल के डॉक्यूमेंट प्रोग्राम यानी Google डॉक्स पर टेक्‍स्‍ट टाइप करने वाले यूजर्स के लिए टाइपिंग के दौरान ही रियल टाइम में ग्रामर की गलतियां सुधारना आसान हो जाएगा।

गूगल डॉक्‍स पर रियल टाइम में चेक हो सकेंगी ग्रामर की गलतियां
एंड्रॉयड हेडलाइंस ने जानकारी दी है कि एक्सपेरिमेंटल फेज के दौरान यह टूल ग्रामर मिस्टेक वाले शब्दों को ब्लू कलर से अंडरलाइन कर देता है। फिलहाल यह सुविधा गूगल के कुछ खास एलिजिबल एप्लिकेंट को मिली हुई है। बता दें कि कोई भी फुल फीचर्ड ग्रामर चेक यूजर को ग्रामर की गलतियां तब बताता है जब पूरा शब्द या सेंटेंस टाइप हो चुका होता है लेकिन गूगल का नया रियल टाइम ग्रामर चेकर किसी भी शब्द को लिखते समय ही ग्रामर की गलतियां सुधारने में मदद करेगा। गूगल का यह नया टूल रियल टाइम में ही टाइपिंग के दौरान गलत शब्दों को लगातार हाइलाइट करता जाएगा। अगर यूजर चाहे तो उन गलतियों को ठीक कर सकता है या फिर इग्नोर कर सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com