अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है तो आपके लिए यह खबर बेहद खास हो सकती है. जिसमे पता चला है कि ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट गूगल पिक्सल स्मार्टफोन को 10,000 रुपए के फ्लैट डिस्काउंट के साथ बेच रही है. गूगल के इस स्मार्टफोन के 32जीबी वेरिएंट की वास्तविक कीमत 57,000 रुपए और 128जीबी वेरिएंट की कीमत 66,000 रुपए है. जिसमे गूगल पिक्सल स्मार्टफोन को छूट के बाद 47,000 रुपए में खरीदा जा सकता है. वही इस पर एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठाया जा सकता है. यह ऑफर गूगल पिक्सल के दोनों वेरिएंट 32जीबी और 128जीबी पर उपलब्ध है.
इस ऑफर के तहत क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर ही यह डिस्काउंट दिया जायेगा, जिसमे 31 जनवरी तक इस ऑफर का लाभ लिया जा सकेगा. वही एक्सिस के बज क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर 5 फीसदी का डिस्काउंट तथा एक्सचेंज ऑफर में 23,000 रुपए का फायदा लिया जा सकता है. गूगल के पिक्सल स्मार्टफोन में 5 इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ 2.15 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर, एंड्रायड 7.1 नूगा, 4 जीबी एलपीडीडीआर4 रैम, एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 12.3 मेगापिक्सल के रियर कैमरा व 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal