गूगल अगले साल तक मॉड्यूलर मोबाइल फोन बाजार में उतारेगा। कंपनी ने मॉड्यूलर फोन का उत्पादन शुरू कर दिया है। अब मॉड्यूलर मोबाइल में उपभोक्ता अपनी पसंद का कैमरा या कोई अन्य पोर्ट जोड़कर इस्तेमाल कर सकेंगे।
इस नए प्रोडक्ट के विकास में लगी ‘प्रोजेक्ट आरा’ टीम ने इस बात की पुष्टि की है कि यह फोन अगले साल तक बाजार में मिलने लगेगा। यह जानकारी टेक्नोलॉजी वेबसाइट वर्ज ने दी है। गूगल मॉड्यूलर मोबाइल फोन का कॉन्सेप्ट वैसा ही है जैसा कम्प्यूटर्स का होता है। उपभोक्ता मॉड्यूलर फोन खरीदकर उसमें अपनी पसंद के पार्ट्स को असेंबल करा सकते हैं।
उदाहरण के लिए अगर कोई उपभोक्ता ज्यादा पावरफुल कैमरा चाहता है तो वह गूगल स्टोर से कैमरा मॉड्यूल खरीदकर फोन में उसे फिट कर ले। मैमोरी, बैटरी, डिसप्ले पेनल, की-बोर्ड, सेंसर और स्कैनर के लिए भी यही हो सकता है।
कैलीफोर्निया स्थित गूगल के मुख्यालय में मॉड्यूलर मोबाइल का प्रोटोटाइप देखने के बाद वर्ज ने यह रिपोर्ट दी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
