सोने और चांदी की लौटी चमक, जानें क्या हैं ताजा अपडेट

सोने और चांदी की लौटी चमक, जानें क्या हैं ताजा अपडेट

गौरतलब है कि सोना अगस्‍त महीने में 56,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंचा था. यह सोने का सबसे उच्चतम स्तर था।

कोरोना संकट और अब कोरोना वैक्सीन को लेकर आ रही अच्छी खबरों के बीच सोने की कीमत (Gold Price Rise) में एकबार फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है। मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय सर्राफा बाजार में लगातार दूसरे दिन बुधवार को सोने-चांदी की कीमतों में बढ़त दर्ज की गई। 215 रुपये की तेजी के साथ सोने की कीमत 49,059 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले मंगलवार को सोना 48,844 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

वहीं बुधवार को चांदी की कीमतों में भी बढ़ोतरी (Silver Price Rise) दर्ज की गई। चांदी करीब 1185 रुपये बढ़कर 64,822 रुपये प्रति किलो (Silver Price Today) के स्तर पर पहुंच गई। मंगलवार चांदी 63,637 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।

हालांकि जानकारों के कहना है कि आने वाले दिनों में सोने-चांदी की कीमत में कमी दर्ज की जाएगी। इन लोगों का दलील है कि सोने-चांदी की खुदरा डिमांड पर अगले एक महीने तक असर देखने को मिल सकता है। दरअसल, 14 दिसंबर से 14 जनवरी तक के लिए खरमास है। ऐसे में शादी-विवाह सहित कोई भी शुभ कार्य नहीं होंते हैं. जानकारों का कहना है कि इस दौरान लोग सोने और चांदी की खरीद बहुत ही कम करेंगे जिसका असर डिमांड पर देखने को मिलेगा।

 गौरतलब है कि अगस्त को सोना 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम के अपने सबसे ऊचे स्तर पर पहुंच गया था। उस दिन चांदी भी 76008 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई थी। लेकिन उसके बाद से इनमें काफी गिरावट आई है। शुक्रवार को सोना 49290 प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ। इस तरह रिकॉर्ड स्तर से इसमें 6964 रुपये की गिरावट आ चुकी है। इसी तरह चांदी की कीमत भी 12408 रुपये कम हुई है। शुक्रवार को चांदी 63600 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई।

42000 रु तक पहुंच सकती है सोने की कीमत

सर्राफा बाजार जानकारों की माने तो कोरोना वैक्सीन के टलते शेयर बाजार में उछाल के साथ-सात सोने में बिकवाली बढेगी। सोने से होल्डिंग कम हो रही है, जिसके चलते कीमत में गिरावट आएगी और सोना गिरकर 42000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। सर्राफा बाजार जानकारों की माने तो फरवरी 2021 तक सोने की कीमत गिरकर 42000 रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास पहुंच सकते हैं, जबकि चांदी की कीमत 62000 रुपए तक पहुंच सकता है। पिछले तीन हफ्ते में सोने का भाव 4000 रुपये तक गिर चुका है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com