छोटे पर्दे की भाभी जी यानि शिल्पा शिंदे ने Glamour की दुनिया का घिनौने चेहरे की तस्वीर का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि इस चमक-दमक की दुनिया के पीछे का का कड़वा सच क्या है।
शिल्पा ने अपने एक ताजा इंटरव्यू में साझा किया कि ग्लैमर की दुनिया के इन चेहरों का इंडस्ट्री में बुरी तरह शोषण होता है। उसमें वे भी शामिल हैं। शिल्पा ने सबसे सामने स्पष्ट किया कि उन्होंने प्रसिद्ध टीवी धारावाहिक भाभी जी घर पर हैं क्यों छोड़ा।
शिल्पा ने बताया कि प्रो़ड्यूसर उन्हें एक कांट्रैक्ट में बाँधना चाहते थे ताकि वो उनकी गुलाम बनी रह सकें और न ही कहीं काम कर सकें। शिल्पा ने यह भी बताया कि एकबार प्रोड्यूसर ने यह तक कह दिया कि जब हमने आपको बनाया है तो आपकी क्या औकात? दरअसल पिछले दिनों शिल्पा शिंदे ने भाबी जी घर पर हैं सीरियल छोड़ दिया था जिसके बाद काफी कंट्रोवर्सी हुई थी। उनके कपिल शर्मा के शो में जाने की खबरें थी जिसकी भनक उनके प्रोड्यूसर को लग गई। उसकी बाद शिल्पा ने भाबी जी घर पर हैं छोड़ने का प्लान बना लिया था। बाद में उन्होंने छोड़ भी दिया और उनकी जगह एक दूसरी अभिनेत्री को ले लिया गया।
शिल्पा ने कहा कि जब वो नई भाबी जी को देखती है तो उन्हें दुख होता है। वो सिर्फ मेरी नकल कर रही है लेकिन वो कभी असली भाबी जी नहीं बन सकती। शिल्पा का मानना है कि प्रोड्यूसर और डायरेक्टर नई भाबी जी बनाने में नाकाम रहे हैं।
शिल्पा ने बताया कि टीवी में आपकी अपनी जिंदगी के लिए वक्त नहीं होता है। चाहे बीमार हों या घर में किसी की मौत हो गई हो तब भी आपको काम करना पड़ता है। आर्टिस्ट एसोशियशन सिर्फ नाम की है। इसके सारे नियम कानून प्रोड्यूसर के पक्ष में हैं। कलाकारों के लिए कोई सहूलियत नहीं है। मजबूरी में कलाकार कांट्रैक्ट साइन कर लेता है और फिर भुगतता रहता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal