भारत में दो चीजो का बड़ा क्रेज देखने को मिलता हैं जिनमे से एक हैं बॉलीवुड तो दूसरा हैं क्रिकेट । क्रिकेट के इस खेल में भारत के कई प्रतिभाशाली खिलाडियो ने अपने हुनर और अपने जबर्दस्त खेल से पुरे विश्व में टीम इंडिया का डंका बजवाया हैं ।आज हम एक ऐसे ही खिलाडी की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने ना केवल अपने विलक्षण खेल से बल्कि अपनी आक्रामक कप्तानी से टीम इंडिया को कई बार जिताया हैं । वह कोई और नही हम सबके फेवरेट दादा के नाम से मशहूर सौरव गांगुली हैं ।

भारतीय टीम के सबसे सफलतम कप्तानो की लिस्ट बनाई जाए तो उसमे भारत के इस धुरंधर खिलाडी का नाम अवश्य आता हैं। जैसा की हम सभी जानते हैं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली मैदान पर अपनी शातिर चालो से विरोधी टीम को पस्त कर देते थे । कौन भूल सकता हैं जब लगातार 16 टेस्ट मैच जीतकर एक जमाने की चैम्पियन टीम ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा हुआ था और उसने आते ही भारत को पहला मैच हर दिया था ।यह सौरव गांगुली की कप्तानी का ही जादू था की ऑस्ट्रेलिया को अगले मैच में हराकर उसके विजयीरथ को रोक दिया था ।

मैदान पर काफी आक्रामक दिखने वाले सौरव गांगुली अपने निजी जीवन में उतने ही शांत और सरल स्वभाव के इन्सान हैं ।क्रिकेट में अपार सफलता पाने के बाद दादा ने सन 1997 में डोना राय से विवाह रचाया था । आपकी जानकारी के लिए बता दे की दादा की पत्नी डोना गांगुली ना केवल बहुत खुबसुरत हैं बल्कि काफी प्रतिभाशाली भी हैं और एक प्रसिद्द डांसर भी हैं । आपको यह भी बता दे की सौरव गांगुली और डोना गांगुली एक प्यारी सी बेटी के माता पिता भी हैं जिनका नाम साना गांगुली हैं ।

आज हम आपका परिचय साना गांगुली से कराने जा रहे हैं ।बता दे की दादा की बेटी ना केवल काफी खुबसुरत हैं बल्कि काफी होशियार भी हैं । 1 नवम्बर सन 2001 में जन्मी साना गांगुली अब 17 वर्ष की हो चुकी हैं और अपनी पढाई पूरी करने में लगी हैं ।खबरों की माने तो सौरव गांगुली की बेटी साना गांगुली पढाई में काफी होशियार हैं और अपने पिता की राह पर चलते हुए कठिन परिश्रम में विश्वास रखती हैं ।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal