मुंबई: बिग बॉस-13 की एक्स कंटेस्टेंट और जानी-मानी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपनी जबरदस्त बोल्ड तस्वीरों से कहर बरपा रही हैं। इन दिनों हिना खान मालदीव्स (Maldives) में अपनी छुट्टियां एंजॉय कर रही हैं। उनकी नई तस्वीरों में हिना का काफी ग्लैमरस अंदाज देखने को मिल रहा है। मालदीव्स के खूबसूरत नजारों में हिना की तस्वीरें चार चांद लगा रही हैं।

हिना खान ने अपनी कुछ टॉप लेस तस्वीरें शेयर की हैं। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। हिना समुद्र किनारे पोज मारते हुई नजर आ रही हैं। फैंस उनकी तस्वीर पर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक्ट्रेस के बोल्ड अंदाज को देखकर कई सेलिब्रिटीज ने भी उनकी तारीफ की है।

हिना खान फैशन और स्टाइलिश लुक की वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनके ग्लैमर्स लुक को उनके फैंस खूब फॉलो करते हैं। उनकी फैन फॉलोइंग का अंजाद तो आप उनके फॉलोअर्स से लगा सकते हैं। हिना के इंस्टाग्राम पर 10.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
हिना खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान के साथ उन्होंने Bigg Boss-14 में तूफानी सीनियर के तौर पर घर में एंट्री की थी। फैंस को उनका गेम काफी पसंद आ रहा था। बता दें इसी साल उनकी वेब सीरीज ‘डैमेज्ड 2’ रिलीज हुई थी। इसके अलावा वे लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘नागिन 4’ में नागेश्वरी के रोल में नजर आईं थीं। हिना खान ने अपने करियर की शुरुआत ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल से की थी। यह सीरियल काफी हिट रहा। हिना खान अब बॉलीवुड में अपने कदम जमा रही हैं। वह ‘हैक्ड’ मूवी में काम कर चुकी हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal