रूस में 14 जून को फुटबॉल के महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है. इसके साथ ही वर्ल्ड कप में नए रिकॉर्ड के बनने और पुराने रिकॉर्डों के टूटने का सफर भी शुरू हो जाएगा. रूस के 11 शहरों के 12 स्थलों पर होने वाले विश्व कप के दौरान कई रिकार्ड दांव पर लगे होंगे और इसमें सबसे बड़ा आकर्षण अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी होंगे, जो विश्व कप में सर्वाधिक गोल करने वाले कप्तान बन सकते हैं.
वर्ल्ड कप में कप्तान के रूप में सर्वाधिक गोल का रिकॉर्ड अर्जेंटीना के महान खिलाड़ी और मेसी के पूर्व कोच डिएगो माराडोना के नाम दर्ज है, जो राष्ट्रीय टीम की अगुआई करते हुए विश्व कप में छह गोल दाग चुके हैं.
मेसी के पास रूस में इस रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका होगा. उनके नाम पर वर्ल्ड कप में पांच गोल दर्ज हैं, जिसमें से चार उन्होंने 2014 में ब्राजील में कप्तान के तौर किए थे. यह दिग्गज खिलाड़ी अगर रूस में दो और गोल करता है तो माराडोना की बराबरी कर लेगा, जबकि तीन गोल के साथ वह इस रिकॉर्ड को तोड़े देंगे
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal