 पूर्व महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो के जरिए भारतीय अंडर-17 फुटबॉल टीम को शुभकामनाएं दी। उन्होंने साथ ही लिखा, ‘वर्ल्ड कप के लिए भारतीय अंडर-17 फुटबॉल टीम को मेरी शुभकामनाएं। अपने खेल का आनंद ले और सपनों का पीछा करें क्योंकि सपने सच होते हैं।’
पूर्व महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो के जरिए भारतीय अंडर-17 फुटबॉल टीम को शुभकामनाएं दी। उन्होंने साथ ही लिखा, ‘वर्ल्ड कप के लिए भारतीय अंडर-17 फुटबॉल टीम को मेरी शुभकामनाएं। अपने खेल का आनंद ले और सपनों का पीछा करें क्योंकि सपने सच होते हैं।’
अपने खेलने वाले दिनों में भी सचिन तेंदुलकर ने खिलाड़ियों की पीढ़ियों को बहुत प्रोत्साहित किया है और उनका ये काम आज भी जारी है। 44 वर्षीय सचिन तेंदुलकर को आज भी खेल जगत में आदर्श माना जाता है। बहरहाल, मास्टर ब्लास्टर ने वीडियो में न सिर्फ अच्छा खेलने का महत्व बताया बल्कि यह भी कहा कि विश्व को ये साबित किया जाए कि हमारा देश बड़े टूर्नामेंट आयोजित करने की काबिलियत रखता है।
उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि भारतीय टीम मैदान में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देगी। कमऑन इंडिया दिखा दो, ऑल द वैरी बेस्ट बॉयज।’
तेंदुलकर ने 2013 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था। वो विश्व के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक माने जाते हैं। मुंबई के बल्लेबाज ने अपने नाम बैटिंग के कई रिकॉर्ड्स दर्ज करा रखे हैं।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
