फुटबॉल विश्व कप 2018 में हिस्सा ले रही सऊदी अरब की टीम सोमवार को विमान दुर्घटना में बाल-बाल बची। रशिया का एक विमान सऊदी अरब की टीम को लेकर उरुग्वे के साथ होने वाले मुकाबले के लिए सेंट पीटर्सबर्ग से रोस्टोव जा रहे था। तभी रशियन एयरलाइंस के एयरबस जेट में तकनीकी खराबी आ गई। इसके बाद विमान में आग लग गई। पायलट ने सूझबूझ से रोस्तोव एयरपोर्ट पर विमान की सुरक्षित लैंडिंग करा दी। विमान में कितने लोग सवार थे। इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक आग प्लेन के एक इंजन के पास लगी थी, लेकिन उसे सुरक्षित उतार लिया गया। सऊदी अरब फुटबॉल संघ के अनुसार टीम के खिलाड़ी पूरी तरह सुरक्षित है और रोस्टोव पहुंच चुके हैं। वहीं एयरलाइन ने दावा किया है कि विमान से पक्षी टकराने की वजह से इंजन में खराबी आई थी। लेकिन सऊदी अरब फुटबाल फेडरेशन ने ट्वीट कर बताया, ‘हम सबको आश्वस्त करना चाहता है कि विमान में तकनीकी खराबी की घटना के बाद टीम के सभी खिलाड़ी सुरक्षित हैं।’
इस मामले में वायरल हुए वीडियो में प्लेन के विंग में आग लगी हुई नजर आ रही है। इसके बाद किए गए पोस्ट में सऊदी खिलाड़ी आराम से अपने होटल पहुंचते हुए नजर आ रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal