अमेरिका में सिविल वॉर होने की आशंका!, लोग जमकर खरीद रहे हैं हथियार

अमेरिका में सिविल वॉर होने की आशंका!, लोग जमकर खरीद रहे हैं हथियार

नई दिल्‍ली: अमेरिका में इन दिनों राष्‍ट्रपति चुनाव की सरगर्मी है। नतीजे आने में अभी काफी वक्‍त है, लेकिन उससे जुड़ी एक खौफनाक रिपोर्ट सामने आ रही है। रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में हथियारों की खरीद में अचानक से तेजी दर्ज की गई है। चुनाव के समय ऐसी खबरें आने से अमेरिका में सिविल वॉर होने की आशंका जोर पकड़ रही है।

अमेरिकी चुनाव आखिरी दौर में है। सत्ता की कुर्सी पर कौन बैठेगा, कौन नहीं? इसके लिए अब सिर्फ इंजतार करना ही बाकी है, लेकिन नतीजों से पहले के सर्वे में जो बाइडन को बढ़त मिलती दिख रही है। ऐसे में सवाल ये है कि चुनाव हारने के बाद क्या ट्रंप आसानी से सत्ता बाइडन को सौंपेंगे?, क्योंकि ट्रंप लगातार चुनावी सर्वे को गलत बताते रहे हैं। क्या ऐसी स्थिति में अमेरिका में सब कुछ सामान्य रहेगा ?

ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं कि अमेरिका में बड़े पैमाने पर हथियारों की ख़रीद हुई है। आंकड़ों के मुताबिक़, अमेरिका में बीते दिनों 50 लाख बंदूकें खरीदी गई हैं। अमेरिका में हालात ऐसे हैं कि काउंटर से हथियार खरीदे जाते हैं। आंकड़ों पर ध्यान दें तो यहां प्रति 100 लोगों पर करीब 120 बंदूकें हैं। आर्म्ड कनफ्लिक्ट लोकेशन एंड इवेंट डेटा प्रोजेक्ट और मिलिशियावॉच की रिपोर्ट के अनुसार, पेनसिलवेनिया, जॉर्जिया, मिशिगन और विस्कोन्सिन जैसे राज्यों जहां ट्रंप और बाइडेन के बीच कांटे की टक्कर है, वहां हिंसा की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

दक्षिणपंथी मिलिशिया यानी हथियारबंद लोगों का ग्रुप और डोनाल्ड ट्रंप की नज़दीकी किसी से छिपी नही हैं। वैसे भी ट्रंप समर्थक मिलिशिया या हथियारबंद खुले आम हिंसा और ख़ून-ख़राबा की वकालत करते हैं। कम से कम 9 मिलिशिया ऐसे हैं, जो खुलेआम ट्रंप का समर्थन भी करते हैं।

मिलिशिया क्या है जरा इसे समझिए-

दरअसल, मिलिशिया गुट पुलिस की तरह से अपना एक ग्रुप चलाते हैं, जो विशेष समयसीमा और विशिष्ठ परिस्थितियों में काम करता है। कई मौकों पर ट्रंप ने इन गुटों की तारीफ की है। साथ ही ट्रंप चुनावी प्रक्रिया पर भी सवाल उठा रहे हैं। चुनावी कैंपेन के दौरान ट्रंप ने संकेत दिया था कि ये कोई जरूरी नहीं है कि चुनावी नतीजे अगर उनके हिसाब से नहीं आए तो वो उसे मान ही लेंगे।

लॉस एंजिलिस टाइम्स के अनुसार, स्मॉल आर्म्स एनलिटिक्स एंड फ़ोरकास्टिंग का अनुमान है कि साल 2020 में अमेरिका में 17 मिलियन बंदूकें खरीदी जा सकती हैं। इसमें एक बड़ा फैक्टर ये है कि अश्वेत अमेरिकियों ने भी बड़े पैमाने पर हथियार खरीदी हैं। हालात तो ऐसे हैं कि लोग पहले की तुलना में ज्यादा आसानी से हथियार खरीद ले रहे हैं। गन शॉप के मालिक के अनुसार, लोग टहलते हुए आते हैं और गन खरीदकर चले जाते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com