- उत्तर प्रदेश के बरेली शहर से पिता-बेटी के रिश्ते को शर्मसार कर देने का मामला सामने आया है.
- पुलिस ने बताया कि एक पिता के खिलाफ उसकी नाबालिक बेटी ने पिछले 6 महीनों से रेप का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस फरार आरोपी पिता की तलाश में जुटी है.
यूपी: बरेली में एक व्यक्ति के खिलाफ अपनी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने शनिवार को बताया, ‘‘लड़की की मां का निधन दो वर्ष पहले हो गया था और पिछले एक माह से उसका पिता उसके साथ अश्लील हरकतें कर रहा था.’’

पिता ने बेटी को दुष्कर्म के बारे में किसी को ना बताने को दी थी धमकी-
सजवाण के अनुसार, ‘‘पीड़िता ने यह भी बताया कि पिता ने उसे धमकी दी थी कि यदि उसने दुष्कर्म के बारे में किसी को कुछ बताया तो वह उसे जान से मार देगा.’’ पुलिस के अनुसार 15 वर्षीया लड़की ने अपने रिश्तेदारों के सहयोग से प्रेम नगर थाने में पिता के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. प्रेम नगर थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश यादव ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस आरोपी के घर गई थी, लेकिन वह फरार हो गया है.
मेडिकल जांच में दुष्कर्म की हुई पुष्टि-
थाना प्रभारी ने बताया कि चिकित्सकीय परीक्षण में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी पिता की तलाश में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया जाएगा. साथ ही उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात पुलिस कर रही है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal