Facebook पर कैसे बेचें पुराने सामान, यहां जानिए पूरा प्रोसेस

Facebook पर कैसे बेचें पुराने सामान, यहां जानिए पूरा प्रोसेस

ओएलएक्स और क्विकर के बाद Facebook भी अब पुराने सामान बेचने और खरीदने के लिए एक बढ़िया प्लेटफॉर्म हो गया है। फेसबुक ने हाल ही में भारत में अपने मार्केटप्लेस फीचर को लाइव किया है जहां यूजर्स अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हैं। आप में से कई लोग ऐसे होंगे जो इसके बार में अभी नहीं जानते हैं तो चलिए आज हम आपको फेसबुक पर पुराने सामान को बेचने और खरीदने का तरीका बताते हैं।Facebook पर कैसे बेचें पुराने सामान, यहां जानिए पूरा प्रोसेस

फेसबुक पर सामान बेचने के लिए ये स्टेप फॉलो करें

सबसे पहले आपको बता दें कि Facebook मार्केटप्लेस ऐप, टैबलेट और डेस्कटॉप तीनों वर्जन पर उपलब्ध है। फेसबुक के एंड्रॉयड ऐप में यह मार्केटप्लेस का ऑप्शन आपको सबसे ऊपर और आईफोन में सबसे नीचे मिलेगा। वहीं डेस्कटॉप पर यह ऑप्शन होम पेज के लेफ्ट साइड में मिलेगा। यह फीचर 18 साल से ज्यादा उम्र के यूजर्स के लिए है।
  1. सबसे पहले फेसबुक ऐप ओपन करें और मेन्यू मे जाकर Marketplace पर टैप करें।
  2. अब आपको बेचने के लिए दूसरे लोगों द्वारा लिस्ट किए गए प्रोडक्ट दिखेंगे।
  3. अब What are you listing? पर टैप करें और जो सामाना बेचना चाहते हैं उसकी कैटगरी सेलेक्ट करें।
  4. अब एक नया पेज खुलेगा। उसमें अपने सामान को फोटो और डिटेल्स के साथ पोस्ट कर दें और फिर कन्फर्म कर दें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com