सोशल मीडिया साइट Facebook पर आप फोटो, वीडियो, चैटिंग या देश-दुनिया से जुड़े सभी अपडेट आसानी से चेक कर सकते हैं। फेसबुक पर आने वाले नोटिफिकशन में बर्थडे का नोटिफिकेशन काफी खास होता है
जिसकी मदद से आप किसी अपने को समय पर बर्थडे विश कर पाते हैं। लेकिन इसके अलावा फेसबुक पर आने वाले लाइव इवेंट या अन्य कोई नोटिफिकेशन आपको डिस्टर्ब या परेशान कर सकते हैं। ऐसे में परेशान होने की बजाय आप चाहें तो उन अनचाहे नोटिफिकेशन्स से मिनटों में ही छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताए कुछ आसान टिप्स फॉलो करने होंगे। इन आसान टिप्स की मदद से आप अनचाहे notification को बंद कर सकते हैं।
स्टेप 1. अनचाहे नोटिफिकेशन को बंद करने के लिए सबसे पहले अपने लैपटॉप या मोबाइल में Facebook ऐप ओपन करें।
स्टेप 2. Facebook ओपन करने के बाद वहां साइड में दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें। जिसके बाद आपके सामने एक विंडो ओपन होगी जिसमें स्क्रॉल करने के बाद सबसे नीचे Settings & Privacy का ऑप्शन दिया गया है। उस पर क्लिक करें।
स्टेप 3. Settings & Privacy ऑप्शन में दिए गए Settings सेक्शन पर क्लिक करें। जहां आपको Notifications settings का विकल्प नजर आएगा।
स्टेप 4. Notifications settings में तीन ऑप्शन दिए गए हैं। जिसमें Manage push notifications, What notifications you receive और Where you receive notifications शामिल हैं।
स्टेप 5. इनमें से आप जो भी नोटिफिकेशन बंद करना चाहते हैं उस विकल्प पर क्लिक करें और उसे ऑफ कर दें। आपको यहां सभी नोटिफिकेशन्स को एक साथ बंद करने का ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा आप चाहें तो इवेंट, बर्थडे, फ्रेंड रिक्वेस्ट, कमेंट, वीडियो आदि से जुड़े नोटिफिकेशन्स को भी बंद कर सकते हैं।
स्टेप 6. इसके अलावा आप नोटिफिकेशन्स को हमेशा के लिए बंद करने के साथ ही मिनट या घंटों के लिए बंद करने का भी ऑप्शन चुन सकते हैं। जिसके लिए आपको वहां दिए गए Mute बटन पर क्लिक करना होगा।
इन ट्रिक्स का उपयोग करके Facebook नोटिफिकेशन्स से छुटकारा पा सकते हैं, जिसके बाद आपको हर समय आने वाले नोटिफिकेशन्स की घंटी से परेशान नहीं होना पड़ेगा।