कुछ समय पहले ये जानकारी मिली थी कि फेसबुक नए यूजर्स से आधार में प्रयोग किए गए नाम को ही अकाउंट में भी दर्ज करने के लिए सुझाव दे रहा है. साथ ही इस तरह की भी खबरें थी कि कंपनी द्वारा फेसबुक को आधार से जोड़ने की तैयारी है. हालांकि अब सोशल मीडिया नेटवर्क फेसबुक ने स्पष्ट किया कि उसका अपने यूजर्स से आधार नंबर मांगने की कोई योजना नहीं है और न ही वह अपने इस प्लेटफॉर्म पर अकाउंट को आधार से जोड़ रहा है.कंपनी ने यह स्पष्टीकरण उन मीडिया रिपोर्ट्स के जवाब में दिया है, जिनसे ऐसा संकेत मिल रहा है कि फेसबुक एक टेस्टिंग कर रहा है जिसमें उसने यूजर्स से फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करते समय उनके आधार की जानकारी मांगी है.
फेसबुक ने स्पष्ट किया है कि यह प्रयोग अब पूरा हो चुका है इसके तहत यूजर्स को एक अतिरिक्त संदेश यह दिया जाता है कि कि अगर वे अपने आधार वाले नाम का इस्तेमाल करेंगे तो उनके परिवारजनों और मित्रों को उन्हें पहचानने में मदद होगी.
कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा है, हम आधार की जानकारी नहीं ले रहे हैं और न ही लोगों को फेसबुक पर साइनअप करते समय आधार नाम दर्ज करने की जरूरत होगी. कंपनी के अनुसार इस परीक्षण का उद्देश्य यूजर्स को यह समझाना था कि वे वास्तविक नाम के साथ अकाउंट बनायें.
फेसबुक के इस कदम को इस प्लेटफॉर्म पर फर्जी खातों की बढ़ती संख्या पर लगाम लगाने के उसके प्रयासों के रूप में देखा जा रहा है. फेसबुक ने हालांकि इस बारे में टिप्पणी नहीं की है. भारत में 24 करोड़ से अधिक लोग फेसबुक का उपयोग करते हैं. वहीं देश में 119 करोड़ लोगों को आधार संख्या जारी की जा चुकी है.